सुपौल: अतिक्रमण से सिकुड़ती जा रही सड़क
निर्मली के वार्ड 6 में सड़क का अतिक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सड़क सिकुड़ती जा रही है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों ने बताया कि सड़क पर पानी जमा होने और गड्ढों के कारण पैदल चलने वालों को भारी परेशानी...
निर्मली, एक संवाददाता। नगर के वार्ड 6 में तेजी से सड़क का अतिक्रमण हो रहा है। शहर के स्व.अशोक शेखर मार्ग स्थित प्रशांत शेखर के घर से लेकर पश्चिमी रिंग बांध तक अतिक्रमण के कारण सड़क सिकुड़ता जा रहा है। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि नारायण दास, प्रशांत शेखर, बैद्यनाथ पासवान, दिलीप कुमार आदि ने बताया की नगर के वार्ड 6 एवं 2 में प्रशांत शेखर के घर से लेकर पश्चिमी रिंग बांध स्थित नाग मंदिर चौक तक सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमण के कारण धीरे-धीरे सड़क सिकुरती जा रही है। लोगों का कहना है कि एक समय में यह सड़क शहर के मुख्य सड़क में शुमार होता था लेकिन सड़क की बदहाली के कारण अब वाहन को चलने लायक भी सड़क नही बचा है। जिसकारण सड़क से आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं सड़क में जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से हमेशा पानी का जमावड़ा लगा रहता है। बताया कि कुछ ही दूरी पर लोगों द्वारा स्पीड ब्रेकर बनाए जाने से वाहन को आवाजाही में परेशानी होती है। लोगों का कहना है कि लगभग 30 वर्ष पूर्व से ही सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराए जाने से नाले के बाहर तक लोग अपनी दुकानें सजाने लगी है। सड़क की चौड़ाई इस कदर घट गई है कि कहीं भी एक साथ दो वाहन नहीं आ जा सकता है। लगभग 400 मीटर तक सड़क का अतिक्रमण इस कदर बढ़ गया है कि वाहन के साथ पैदल चलने वाले नाले के ऊपर से भी आवाजाही नही कर पाते है। जबकि पश्चिमी रिंग बांध से मुख्य बाजार जाने के लिए चार मुख्य मार्ग है। जिसमें इस सड़क मार्ग पहले नंबर पर आता है। बाजार जाने के दो मार्ग पूरी तरह जर्जर है। बता दे की निर्मली के अगल बगल के सुदूर क्षेत्र एवं मधुबनी जिला के तरफ से आने वाले लोगों को या तो थाना रोड होकर बाजार जाना पड़ता है या फिर लाइन होटल चौक होते हुए कोसी प्रोजेक्ट परिसर होकर बाजार जाना पड़ता है। लोगो ने उक्त सड़क का अभिलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
सड़क पर दिनभर लगा रहता है पानी
बता दे की पश्चिमी रिंग बांध ढलान से लेकर प्रशांत शेखर के घर तक सड़क पर दिनभर पानी लगा रहता है। नियमित नाले की सफाई नहीं होने से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जमा हो जाता है। जर्जर वहीं सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे रहने के कारण दिनभर सड़क पर पानी का जमावड़ा लगा रहता है। जिसकारण सबसे अधिक परेशानी पैदल चलने वाले लोगों को होती है। दिनभर सड़क पर पानी लगे रहने से तकरीबन पांच हजार लोग प्रभावित रहते हैं। स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में घुटने भर पानी पार करके आवाजाही करना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।