सुपौल: पैक्स चुनाव: चतुर्थ चरण में सुपौल और पिपरा में शांतिपूर्ण मतदान शुरू
सुपौल । वरीय संवाददाता चतुर्थ चरण में पैक्सों के चुनाव रविवार को सुपौल
सुपौल । वरीय संवाददाता चतुर्थ चरण में पैक्सों के चुनाव रविवार को सुपौल और पिपरा प्रखंड के 141 बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू हुआ। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुरक्षा के माहौल में चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान को लेकर सुबह से ही अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि सभी बूथों पर मैजिस्ट्रेट के साथ सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है। वोटिंग कार्य सुबह सात बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। सुपौल में 18 और पिपरा में 13 कुल 31पंचायतों में पैक्स के लिए मतदान हो रहा है। सुपौल में 92और पिपरा प्रखण्ड में 49 बूथ बनाये गए हैं। सुबह 7 बजे वोटिंग कार्य शुरू हुआ।धूप निकलने के बाद धीरे -धीरे वोटर पहुंचने लगे।विधि व्यवस्था को लेकर कुल 10 जोन बनाये गए हैं।सुपौल में 18 सेक्टर और 6 जोन तथा पिपरा में 13 सेक्टर और 4 जोन बनाये गए है। 2 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित भारत सेवक समाज कॉलेज में मतगणना कार्य कराया जाएगा। जिसकी तैयारी की जा रही है। चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट में जिला नियंत्रण कक्ष बनाये गए हैं। सुपौल प्रखंड में पैक्स अध्यक्ष के 18 पदों के विरुद्ध 60 और प्रबंध समिति सदस्य के लिए 92 पदों के लिए 151 मैदान में किस्मत आजमा रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।