Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElection of New Panchayat Head in Sangrampur Rekha Devi Unopposed

मुंगेर : रेखा हुई संग्रामपुर प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित

तारापुर के संग्रामपुर प्रखंड पंचायत समिति के प्रमुख पद के लिए बुधवार को चुनाव हुआ। रेखा देवी ने एकल अभ्यर्थी के रूप में निर्विरोध निर्वाचन प्राप्त किया। उन्होंने विकास कार्यों को पूरा करने और सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 16 April 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
मुंगेर : रेखा हुई संग्रामपुर प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित

तारापुर। निज संवाददाता। प्रखंड पंचायत समिति संग्रामपुर के प्रमुख के रिक्त पद के लिए अनुमंडल सभा कक्ष में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन कुमार ने चुनाव कराया । बतौर पर्यवेक्षक जिला भूअर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्त मौजूद थे। संग्रामपुर प्रखंड पंचायत समिति के अपदस्थ प्रमुख इंदु देवी सहित सभी 11 सदस्य उपस्थित हुए। प्रमुख पद के एकल अभ्यर्थी रेखा देवी के द्वारा आवेदन दिये जाने से निर्वाचन पदाधिकारी ने रेखा को प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया । एसडीएम ने उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पद एवं गोपनीयता के अलावे नशामुक्ति का शपथ दिलाया। शपथ के साथ ही संग्रामपुर के प्रमुख पद बहाल हो गया। निर्वाचित प्रमुख रेखा देवी बलिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं। अपने निर्वाचन के उपरांत उन्होंने कहा कि प्रखंड के अधूरे विकास कार्य को पूरा करना उनकी प्राथमिकता है । सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगी। सभी का सम्मान उनकी प्राथमिकता होगी।प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष सह तारापुर के प्रमुख अश्वनि राज उप प्रमुख अनिरुद्ध यादव पूर्व उपप्रमुख सचिन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने नव निर्वाचित प्रमुख रेखा देवी को बधाई दिया। बताते चलें कि बीते12 मार्च को प्रमुख इंदू देवी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने से संग्रामपुर में प्रमुख का पद रिक्त हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें