Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsElderly Man Shot Dead While Confronting Fleeing Criminals in Harda

पूर्णिया: भाग रहे अपराधियों को टोका तो मार दी गोली, अस्पताल में मौत :

हरदा में भाग रहे अपराधियों को टोकने पर 60 वर्षीय बुजुर्ग रफीक आलम को गोली मार दी गई। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत हो गई। यह घटना ककरजान कामत टोला में हुई, जब बुजुर्ग ने भागते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 17 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

हरदा, एक संवाददाता। भाग रहे अपराधियों को टोकने पर एक बुजुर्ग को गोली मार घायल कर दिया गया। इलाज के क्रम में बुजुर्ग की मौत हो गयी। घटना कामख्या स्थान ओपी अन्तर्गत ककरजान कामत टोला में गुरुवार रात करीब दो बजे की है। मृतक बुजुर्ग पहचान 60 वर्षीय रफीक आलम के रूप में हुयी है। ग्रामीणों ने बताया कि एक बाइक तथा एक पिकअप वैन के साथ पहुंचे चार अपराधियों ने पास के बखरीकोल स्थित एक खाद के गोदाम का ताला तोड़ने का प्रयास किया। जिसपर वहां मौजूद गार्ड की नींद खुल गयी। गार्ड ने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के ग्रामीण जुटने लगे। ग्रामीणों को जुटता देख बदमाश फायरिंग करते कोकरजान की ओर भागे। कोकरजान में मृतक बुजुर्ग पेशाब करने जगे थे। उन्होंने भाग रहे बदमाशों से ही घटना के बावत पूछ लिया। भागने के क्रम में ही बदमाशों ने बुजुर्ग पर गोली चला दी। गोली बुजुर्ग की जांघ में लगी। जिससे वे वहीं गिर गए। मौका पाकर पिकअप पर सवार एक बदमाश मोरसंडा की ओर भाग निकला जबकि बाइक पर सवार तीन बदमाश कोकरजान की ओर भागे। इधर, गोली चलने की आवाज पर ग्रामीण समेत परिजन घर से बाहर आए। घायलावस्था में बुजुर्ग को जीएमसीएच लाया गया। अत्यधिक ब्लीडिंग होने के कारण उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान सुबह उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पर कामख्या स्थान ओपी एवं मरंगा थाना पुलिस ने घटना की छानबीन देर रात तक की, परन्तु अपराधियों का ठिकाना नहीं मिल सका। शुक्रवार दिन में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कोकरजान जाकर खाद गोदाम के गार्ड तथा मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें