Hindi NewsBihar NewsBhagalpur Newseight people injured in fiting in dadpur

दादपुर : मारपीट में महिला समेत आठ लोग घायल, दो गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के दादपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से पिन्टू कुमार यादव (24), गौरव कुमार (15) एवं स्वीटी कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गयी। तीनों घायलों का अनुमंडल...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरSat, 11 May 2019 01:26 AM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के दादपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक पक्ष से पिन्टू कुमार यादव (24), गौरव कुमार (15) एवं स्वीटी कुमारी (22) गंभीर रूप से घायल हो गयी। तीनों घायलों का अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में इलाज हुआ।

घायल ने बताया कि गांव के ही सुभाष यादव, विनोद यादव, गुरूदेव यादव संजीत कुमार समेत अन्य ने मिलकर मारपीट की। बताया कि हमारी जमीन एवं घर पर कब्जा करने के उद्देश्य से इन लोगों ने मारपीट की।

वहीं इस मारपीट में दूसरे पक्ष से रंजीत यादव (25), सुभाष यादव (64), गुरुदेव यादव(24), शुला देवी (55), पुष्पा देवी (30) बुरी तरह घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए खरीक पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया।

वहीं घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके पर से घटना को अंजाम देने वाले रवीन्द्र यादव एवं श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया। घायल द्वारा मामले को लेकर दोनों गिरफ्तार आरोपी समेत उसके अन्य परिजनों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें