महेशी में आग से आठ घर जलकर राख
सुल्तानगंज। निज संवाददाता महेशी पंचायत के वार्ड 3 स्थित महेशी गांव में गुरुवार की...
सुल्तानगंज। निज संवाददाता
महेशी पंचायत के वार्ड 3 स्थित महेशी गांव में गुरुवार की देर शाम आग लग जाने से 8 लोगों का घर एवं उसके अंदर रखा अनाज सहित सारा सामान व कुछ लोगों का नगदी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर सुल्तानगंज और शाहकुंड से पहुंची दमकल एवं ग्रामीणों के प्रयास से लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इधर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि नटबिहारी मंडल ने बताया कि कर्मवीर पासवान के घर लगी आग से उनका घर सहित अरुण पासवान, अमित पासवान, मल्हू पासवान, शशि पासवान, जितेंद्र पासवान, वाल्मीकि पासवान एवं विद्या देवी का घर एवं अनाज तथा घर में रखे सारा सामान सहित कुछ लोगों का नगदी जलकर राख हो गया। बताया कि इस घटना में लगभग 10 लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा है। घटना की सूचना सीओ को दी गई है। सभी पीड़ित परिवार को आपदा से राहत दिलाने का प्रयास कर रहे हैं। फिलहाल घर से बेघर हुए इन परिवारों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। इधर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज पासवान ने भी 8 घर जलने की पुष्टि करते हुए आग बुझाने में सहयोग प्रदान किया। आग बुझाने के दौरान दमकल में पानी घट जाने से चापाकल का भी सहयोग लिया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।