सादगी से मनायी ईद, कोरोना से निजात दिलाने की मांगी दुआ
मस्जिद व ईदगाहों में चार-पांच लोगों ने नमाज अदा की वीडियो कॉल, सोशल मीडिया के
भागलपुर। वरीय संवाददाता
कोरोना संकट के बीच शुक्रवार को ईद सादगी के साथ मनायी गयी। लॉकडाउन के कारण मस्जिदों व ईदगाहों में बड़ी जामात के साथ नमाज अदा नहीं की। मस्जिदों में चार से पांच लोगों ने नमाज अदा की। नाथनगर, चंपानगर, मोमीनटोला, कबीरपुर, नरगा, असानंदपुर, जब्बारचक, तातारपुर, बरहपुरा, हुसैनाबाद, मौलानाचक, शाहजंगी, बरारी, मायागंज आदि क्षेत्रों में लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन कर घर में ही ईद की नमाज अदा की। इस दौरान ना तो लोग एक-दूसरों को गले लगाया और ना ही हाथ मिलाये। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी।
इस दौरान लोगों ने नमाज के वक्त अल्लाह से मुल्क में चैन, अमन व भाईचारे और कोरोना से निजात दिलाने की दुआ की गयी। जानकारी हो कि यह लगातार दूसरा मौका है जब कोरोना के मद्देनजर सामूहिक नमाज अदा नहीं हुई।
शुक्रवार की सुबह शाह मार्केट स्थित खानकाह पीर दमड़िया के सज्जादानशीं शाह फखरे आलम ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान देश की सलामती और कोरोना वायरस जैसी महामारी से निजात की दुआ की गई।
उन्होंने कहा कि मुल्क गंभीर आपदा के दौर से गुजर रहा है और हर परिवार को किसी ना किसी तरह दुख पहुंचा है ऐसे में त्योहार की सही खुशी कोई कैसे मना सकता है। उन्होंने जरूरतमंदों को मदद करने की अपील की।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद आजम खान ने बताया फिर इस बार ईद को हम लोगों ने घरों में हकीकत और मोहब्बत के साथ मनाया। साथ ही मुल्क ए हिंदुस्तान के लिए इस महामारी कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए दुआ की गयी। रिजवान खान ने कहा कि इस बार ईद को लेकर लेकर गले नहीं लगे। वीडियो कॉल, फोन आदि के माध्यम से एक-दूूसरों को बधाई दी। घरों में लोगों ने शीर, खोरमा व सेवाईयां खायी। साथ कई तरह के पकवान, चाट-पकौड़े, दहीबाड़ा का लुत्फ उठाया।
बच्चों में उत्साह की कमी
शाहजंगी व तातारपुर में ईद के मौके पर मेला नहीं लगने के कारण बच्चों में उत्साह कम था। मो. नदीम, मो. शाकिब ने बताया कि झूला पर घूमने का मन था लेकिन लॉकडाउन के कारण मेला नहीं लगा। इस दौरान बच्चे लखनवी टोपी-कुर्ता में दिखे तो कुछ लोग पुराने कपड़े ही काम चलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।