भागलपुर : स्कूलों में छुट्टी का डीएम का आदेश प्रभावी
भागलपुर में जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ठंड के कारण 17 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका असर स्कूलों में दिखा, जहां सन्नाटा रहा। आठवीं कक्षा तक सभी स्कूलों और...
भागलपुर। जिला दंडाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ठंड को देखते हुए शैक्षणिक गतिविधियों पर 17 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है। इसका असर गुरुवार को दिखा। जहां स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं सड़कों पर ट्रैफिक भी सामान्य रहा। बता दें कि डीएम ने आठवीं कक्षा तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। आठवीं कक्षा के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच संचालित की जा सकेगी। प्री-बोर्ड या बोर्ड की परीक्षा के लिए विशेष कक्षा व परीक्षाओं का संचालन प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।