Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEducation Crisis in Farakia Anganwadi Centers Lack Infrastructure

सहरसा : दर्जनों आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन नहीं

सलखुआ के फरकिया दियारा क्षेत्र में शिक्षा की स्थिति शहरी क्षेत्रों से कोषों दूर है। सरकारी प्रयासों के बावजूद, आंगनवाड़ी केंद्रों का निर्माण नहीं हो पाया है। विभागीय लापरवाही के चलते बच्चे शिक्षा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 05:34 PM
share Share
Follow Us on

सलखुआ । संवाद सूत्र कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा क्षेत्र शिक्षा के मामले में अब भी शहरी क्षेत्रों से कोषों दूर है। सरकार के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य शिक्षा देने की बात कर रही है। लेकिन फरकिया कहे जाने वाले इस कठिन इलाके में अब भी विभाग के उदासीनता के कारण शिक्षा के नाम पर खेल बनी हुई है। यहां हर पंचायत और हर वार्ड में नौनिहालों की शिक्षा के लिए आंगनवाड़ी में जोर शोर से सेविका और सहायिका की बहाली की गई है। लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आंगनवाड़ी केंद्र भवन बनाना ही भूल गए हैं। मालूम हो कि अलानी, कबीरा, चानन, साम्हरखुर्द पंचायत तो वहीं सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनुपुरा, बेलवाड़ा, कठडूमर एवं घोघसम पंचायत में अधिकतर वार्डों में आंगनबाड़ी भवनहीन बना हुआ है। आलम यह है कि नौनिहाल शिक्षा लेने से काफी पीछे पड़ा हुआ है। जब बच्चों से आंगनवाड़ी जाने की बात कहता है तो बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र नहीं होने का हवाला देकर खेल कूद में लग जाते हैं। वहीं आंगनवाड़ी में बहाल हुए सेविका और सहायिका से बच्चे को कैसे पढ़ाया जाता है तो उनके द्वारा बताया जाता है कि आंगनवाड़ी भवन नहीं रहने की वजह से अपने घर में ही बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें