प्रतियोगिता के माध्यम से जैव-वनस्पति संरक्षण पर जोर
बच्चों के बीच कविता, भाषण और लघु नृत्य-नाटिका प्रतियोगिता हुई एलकेजी से दूसरी कक्षा तक

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के माध्यम से जीव-जंतुओं और औषधीय समेत अन्य पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर दिया गया। साथ ही स्कूल में प्रार्थना सभा में बच्चों ने अलग-अलग गतिविधियां प्रस्तुत कीं। दरअसल, पृथ्वी दिवस के मौके पर मंगलवार को स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने कविता भाषण व लघु नृत्य-नाटिका के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने पृथ्वी के संरक्षण के उपाय पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमें पृथ्वी के संरक्षण के लिए लगातार प्रयत्नशील रहना होगा। प्रधानाचार्य ने एलकेजी से कक्षा द्वितीय तक के बच्चों को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। इस मौके पर स्वीटी दत्ता, रश्मि, अनुश्री, समृद्धि मंडल, स्वाति भारद्वाज, वंदिता वर्मा, डॉ. मधु, शशि सिंह, आशीष कुमार दास समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।