एनएच 80 पर उड़ते धूल से लोगों को परेशानी
सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 पर भारी वाहनों के उड़ते धूल से स्थानीय लोगों के

सबौर एनएच 80 पर भारी वाहनों के उड़ते धूल से स्थानीय लोगों के साथ-साथ दोपहिया और हल्के वाहन चालकों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर उड़ते वाहन के धूल से दोपहिया वाहन पूरी तरह धूल से ढंक जाते हैं। वहीं धूल के उड़ने से हल्के वाहन की बड़े वाहन से टकराने की आशंका बनी रहती है। गुरुवार को फरका घोषपुर इंग्लिश खानकित्ता सबौर हाई स्कूल ब्लॉक चौक सहित अन्य जगहों के आसपास काफी धूल उड़ रहा था। जिससे दोपहिया वाहन धूल की चपेट में आवागमन कर रहे थे। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि सड़क पर उड़ते धूल से काफी परेशानी होती है। धूल आंख में जाने के साथ-साथ नाक के द्वारा प्रवेश करने पर स्वास्थ्य संबंधित बीमारी के साथ-साथ एलर्जी की बीमारी भी लोगों को हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।