Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDSW Dr Bijendra Kumar Inspects Girls Hostel Issues in Bhagalpur

टीएमबीयू के गर्ल्स हॉस्टल में डीएसडब्ल्यू ने पकड़ी कई खामियां

फोटो है : ज्यादातर हॉस्टल में केंट और पानी की थी समस्या हॉस्टल पांच

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 01:07 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के लालबाग स्थित गर्ल्स हॉस्टल परिसर में शनिवार को डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार पहुंचे। वे छात्राओं की समस्या जानने के लिए बारी-बारी से सभी हॉस्टल गए। सबसे पहले वे सूचना मिलने पर गर्ल्स हॉस्टल-5 पहुंचे। जहां से जानकारी मिली कि छत पर रखी पानी की टंकी में किसी ने चाकू मारकर छेद कर दिया है। इस कारण पानी बह रहा है। डीएसडब्ल्यू जब हॉस्टल की छत पर पहुंचे तो टंकी पर चाकू मारने के स्पष्ट निशान थे। इसके बाद उन्होंने हॉस्टल में मौजूद सीनियर छात्राओं को छत पर बुलाया। पूछताछ पर उन छात्राओं ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले से पल्ला झाड़ लिया। उन लोगों ने कहा कि यह जूनियर छात्राओं का काम होगा। इस पर जूनियर-सीनियर छात्राएं इशारे में एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रही थीं। डीएसडब्ल्यू को हॉस्टल की गार्ड ने बताया कि शुक्रवार की रात तक टंकी ठीक थी। किसी ने शनिवार की सुबह इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही किसी ने छत से नीचे बाथरूम में जाने वाली पाइप में कपड़ा ठूंस दिया था। उसे भी कर्मी ने साफ कर दुरुस्त कर दिया। इन सब बातों पर छात्राएं एक-दूसरे पर आरोप लगाती दिखीं।

यह स्थिति देख डीएसडब्ल्यू ने कड़ी आपत्ति करते हुए गार्ड से कहा कि अब कोई भी छात्राएं छत पर नहीं जाएंगी। ऊपर जाने वाले गेट में ताला लगा रहेगा। यदि कोई जबरदस्ती करता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह पानी टंकी में जानबूझकर किसी ने छेद किया है। इस दौरान विवि इंजीनियर संजय कुमार को टंकी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इसके बाद डीएसडब्ल्यू हॉस्टल नंबर तीन पहुंचे। वहां छात्राओं ने कहा कि पहले तल पर ढंग से सफाई नहीं होती है। साथ ही पीने के पानी के लिए केंट खराब पड़ा है। सफाई के मुद्दे पर डीएसडब्ल्यू ने सफाईकर्मी को कड़ी फटकार लगाई। उन्हें कहा कि यदि काम सही नहीं होगा तो वे कार्रवाई के लिए लिखेंगे। इसके बाद हॉस्टल के आसपाास सफाई का जल्द निर्देश दिया। फिर वे हॉस्टल नंबर 2 पहुंचे। वहां भी छात्राओं ने पानी पीने के लिए खराब केंट और बाथरूम में पानी नहीं आने की शिकायत की। उन लोगों ने ओबीसी हॉस्टल की छात्राओं द्वारा कूड़ा कमरे के पास फेंकने की बात कही। इस पर डीएसडब्ल्यू ने इंजीनियर को पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें