Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDrug Trafficker Arrested with Ganja in Barsoi

कटिहार। गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार की देर रात को प्रखंड के कचना पुलिस ने गांजा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

बारसोई, निज प्रतिनिधि रविवार की देर रात को प्रखंड के कचना पुलिस ने गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार । बता दे की अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह के नेतृत्व में कचना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्कर द्वारा बिधोर हाट निकट खेत के बगल में गंजा बेच रहा था । जैसे ही इसकी सूचना कचना पुलिस को मिली तुरंत तस्कर की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी किया जहां गांजा के साथ तस्कर की गिरफ्तारी हो पाई है । वही इस संबंध में अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर शाह एवं कचना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि तस्कर की पहचान प्रभु महत्व 45 के रूप में हुई है जो बिधोर पंचायत के के रहने वाले हैं जिसके पास से 1 किलो 398 ग्राम गंजा काले पॉलिथीन में मिले हैं । थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि तस्कर प्रभु महतो के ऊपर कचना थाना में मुकदमा दर्ज कर ली गई है तथा मामले की अनुसंधान किया जा रहे हैं बिहार में नशीली पदार्थ बेचना एवं सेवन करना दोनों कानूनी जुल्म।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें