सुपौल: भगता टोला के पास अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकराया
राघोपुर में गुरुवार सुबह साढ़े 4 बजे एनएच 57 पर भगता टोला के पास एक अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में ऑटो चालक मो. अफरोज को हल्की चोटें आई हैं। घटना का कारण घना कोहरा बताया गया है।...
राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भगता टोला के पास एनएच 57 पर गुरुवार अहले सुबह साढ़े 4 बजे के करीब एक अनियंत्रित ऑटो डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में ऑटो चालक मामूली रूप से जख्मी हुआ। घटना का कारण घना कोहरा बताया जाता है। बताया जाता है कि वीरपुर थाना क्षेत्र निवासी मो. अफरोज (26) ऑटो चालक का काम करते हैं। गुरुवार को वह भीमपुर से ऑटो लेकर सिमराही बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में भगता टोला के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। जिस कारण ऑटो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक मो. अफरोज को हल्की चोटें आई है।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।