क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब ड्रीम इलेवन को मिला
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के खवासपुर दियारा स्टेडियम में अंकित राज के नेतृत्व में चल
प्रखंड के खवासपुर दियारा स्टेडियम में अंकित राज के नेतृत्व में चल रहे खवासपुर क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब ड्रीम इलेवन कहलगांव ने जीता। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में उसने हनी इलेवन भागलपुर को 28 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले खेलते हुए ड्रीम इलेवन कहलगांव ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में हनी इलेवन की टीम महज 16.1 ओवर में ही कड़े संघर्ष के बावजूद 172 रन पर सिमट गई। मैच में मैन ऑफ द मैच प्रियांशु और मैन ऑफ द सीरीज विष्णु कुमार घोषित किए गए। अंपायर की भूमिका पवन और अनिल ने निभाई, जबकि स्कोरर के रूप में राजेश, शंकर, विदुर, और कमेंटेटर के रूप में अनिल राय, मनीष, अनुज, अखिलेश के साथ कटिहार से पधारे हबीब कामरान और अमित चौबे थे। विजेता टीम को कप, मेडल, शील्ड और 50 हजार रुपये का चेक, जबकि उपविजेता को कप, मेडल, शील्ड और 25 हजार रुपये का चेक एकचारी थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रदेव प्रसाद सिंह, मुरली यादव, अंकित बिट्टू, प्रेम मंडल, सुनील झा, बबलू गोस्वामी, सुबोध कुमार आदि ने वितरित किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।