ड्रीम इलेवन की टीम 13 रन से विजयी
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एकचारी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग
एकचारी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का सोमवार को चौथा लीग मैच एमसीसी मिर्जापुर और ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीमों के बीच हुआ। जिसमें ड्रीम इलेवन कहलगांव ने एमसीसी मिर्जापुर को 13 रन से पराजित किया। टॉस जीत कर ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 211 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी एमसीसी मिर्जापुर की टीम निर्धारित 15 ओवर में आठ विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। इस तरह ड्रीम इलेवन कहलगांव की टीम 13 रन से विजयी हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।