Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDramatic Arrest of 25 000 Reward Criminal by Bihar Police Praised by Locals

सहरसा: बिहरा थाना पुलिस ने पच्चीस हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

बिहरा थाना पुलिस ने 25,000 के इनामी अपराधी जीवन राम को नाटकीय तरीके से गिरफ्तार किया है। जीवन राम पर सहरसा, सुपौल और मधेपुरा में लूट के कई मामले दर्ज हैं। 24 जनवरी 2025 को खादीपुर में एक व्यवसायी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: बिहरा थाना पुलिस ने पच्चीस हजार के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पच्चीस हजार के इनामी अपराधी को बिहरा थाना पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया। बिहरा थाना पुलिस की इस कार्रवाई की आमलोगों द्वारा सराहना की जा रही है। गिरफ्तारी अपराधी जीवन राम उर्फ जीवन प्रकाश(पिता-रवीन्द्र राम), मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का रहनेवाला है। गिरफ्तार अपराधी पर सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में लूट के कई मामले दर्ज हैं। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि गिरफ्तार इनामी अपराधी द्वारा 24 जनवरी 2025 को खादीपुर के पास एक व्यवसायी को गोली मारकर उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस द्वारा इस मामले में इससे पूर्व दो अपराधी मकुना गांव निवासी दीपक यादव उर्फ कैला तथा सुपौल जिले के लोकहा थाना क्षेत्र के अमहा गांव निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुछताछ के दौरान जीवन राम सहित पांच अपराधियों द्वारा इस घटना में संलिप्तता की बात बताई गई थी। उक्त घटना में पुलिस द्वारा लूट के दो बाइक भी जब्त किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि खादीपुर गोलीकांड के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि सत्यप्रकाश द्वारा इनामी अपराधी पर कड़ी नजर रखी जा रही थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक टीम बनाकर मकुना रोड से गिरफ्तार किया गया है। अन्तर जिलास्तरीय इस इनामी अपराधी की गिरफ्तारी से पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि बिहरा थाना क्षेत्र में विगत कुछ दिनों में लूट की कई घटना घटी थी। पुलिस द्वारा कई अपराधियों की गिरफ्तारी भी की गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनामी अपराधी की गिरफ्तारी के बाद तीनों जिले के विभिन्न थानों से उसकी अपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें