Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDr Arshad Iqbal Inspects Maulana Azad National Urdu University Center in Kishanganj

किशनगंज: मानू सेंटर का निरीक्षण, रिजनल डायरेक्टर पहुँचे मारवाड़ी कॉलेज

किशनगंज में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अरशद इकबाल ने दो दिवसीय दौरे के दौरान कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने शैक्षिक प्रगति, दूरस्थ शिक्षा की गुणवत्ता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज: मानू सेंटर का निरीक्षण, रिजनल डायरेक्टर पहुँचे मारवाड़ी कॉलेज

किशनगंज,वरीय संवाददाता। मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मानू), हैदराबाद के दूरस्थ शिक्षा अंतर्गत दरभंगा रीजनल सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अरशद इकबाल अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज पहुँचे और यहाँ मानू सेंटर का निरीक्षण किया। उनके साथ मानू, दरभंगा के शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सफायत अहमद और ऑफ़िस स्टाफ शकूल इहनद भी थे। निरीक्षण के बाद रिजनल डायरेक्टर ने प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.) संजीव कुमार, सेंटर कॉर्डिनेटर डॉ. क़सीम अख़्तर एवं अन्य शिक्षकों के साथ शैक्षिक प्रगति, दूरस्थ शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों को आने वाली चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा की। मानू में नामांकित विद्यार्थियों को समय पर किताबें उपलब्ध कराने एवं ससमय परीक्षा व परीक्षाफल प्रकाशन पर बल दिया गया।रिजनल डायरेक्टर डॉ. अरशद इकबाल ने एल.एस.सी. सेंटर के कार्यों की समीक्षा करते हुए शैक्षिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया तथा छात्रों की शिक्षा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) गुलरेज़ रोशन रहमान व हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद एवं कुमार साकेत, डॉ. देबाशीष डांगर, डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. उमा भारती, डॉ. पार्थ बागची व डॉ. रमेश कुमार (सभी असिस्टेंट प्रोफेसर) सहित रवि कुमार और राजेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें