Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDM Urges BLOs to Start Voter List Verification in Bhagalpur

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य नहीं करने वाले बीएलओ पर होगी कार्रवाई

डीएम ने प्रधानाध्यापक को चिह्नित शिक्षकों को कार्रवाई करने का दिया निर्देश अब तक 30

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 27 Nov 2024 08:35 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में अब तक काम शुरू न करने वाले बीएलओ और उनके प्रधानाध्यापक के साथ डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बुधवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के सभागार में बात की। इस दौरान डीएम ने कहा कि जब शिक्षक बीएलओ बनाए जाते हैं तो उनके साथ पदाधिकारी शब्द जुड़ जाता है। जो संबंधित शिक्षक की गरिमा को बढ़ाता है। बीएलओ का कार्य लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है। उन्होंने अब तक कार्य नहीं करने वाले 30 बीएलओ को आज से ही घर-घर भ्रमण कर छूटे हुए मतदाता का नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपित करने तथा नाम संशोधित करने के लिए मतदाता सूची सत्यापन कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समय कम बचा है, अपने लक्ष्य को शीघ्र पूरा करें। मतदाता सूची कार्य का सत्यापन नहीं होने पर संबंधित क्षेत्र के बीएलओ के विरुद्ध भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के आलोक में कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापक को भी कार्य न करने वाले बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कार्य निष्पादन न करने वाले बीएलओ का वेतन स्थगित रहेगा। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी एवं सदर एसडीओ धनंजय कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि भागलपुर का लिंगानुपात 888 था। जिसे बढ़कर 930 किया गया है। अभी इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें