Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDM Anshul Kumar Holds Chaupal to Address Tribal Community Issues in Banka

बांका: लेलावरण गांव में आदिम एवं जनजातीय समुदाय के लिए लगाई चौपाल

बांका में डीएम अंशुल कुमार ने आदिवासी बहुल लेलावरण गांव में चौपाल का आयोजन किया। ग्रामीणों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास और रोजगार की समस्याएं रखीं। अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
बांका: लेलावरण गांव में आदिम एवं जनजातीय समुदाय के लिए लगाई चौपाल

बांका, हिटी। डीएम अंशुल कुमार ने जिले के आदिवासी बहुल लेलावरण गांव में आदिम एवं जनजातीय समुदाय की समस्याओं को सुनने और समाधान निकालने के उद्देश्य से एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन, आवास और रोजगार से जुड़ी मुख्य मांगें शामिल रहीं। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन आदिवासी समुदाय के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। इस अवसर पर , ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। चौपाल के दौरान कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे ग्रामीणों ने संतोष जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें