चकाई: चकाई में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई काली पूजा एवं लक्ष्मी पूजा
चकाई में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की पूजा की और घरों को दीयों से सजाया। इस बार पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। पूजा के साथ-साथ जुआ...
चकाई। गुरुवार को प्रखंड काफी उल्लास के साथ प्रकाश का त्यौहार दीपावली मनाई गई।वहीं पुरे भक्ति भाव एवं श्रद्धा पुर्वक धन धान्य की देवी मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की गई।दीपावली को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।इस मौके पर जहां इस बार दीपावली के पावन मौके पर अधिकांश लोगों ने रंग बिरंगी ब्लबों की सजावट छोड़ दीये से अपने घर आंगन, मंदिर एवं चोबारे को सजाया वहीं बहुतों ने दीये के साथ मोमबती एवं रंगीन ब्लबों से घर दुकान सजाकर उत्साह पुर्वक दीप का त्यौहार दीपावली मनाई। इस बार जहां बिहार सहित देश के कई राज्यों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा वहीं प्रखंड में इसका कोई असर नही दिखा।लोगों ने गुरुवार देर रात तक जम कर पटाखे जलाये। वहीं गुरुवार रात्रि कोई श्रद्धांलुओं ने पुरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव से अपने घर, दुकान में श्री गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना की. वहीं इस मौके पर जम कर जुआ खेला गया जो रात भर चलता रहा।वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने एवं शांतिपुर्वक पूजा सम्पन्न कराने कोई कोई लेकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करती दिखी। कहीं से दीपावली के मौके पर कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला।तथा दीपावली त्यौहार शांति एवं उत्साह के साथ बीत गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।