डायट में विज्ञान-गणित का प्रोजेक्ट प्रदर्शनी मेला आयोजित
स्कूलों में प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देने को शिक्षा विभाग ने की है पहल
भागलपुर, वरीय संवाददाता। खिरनीघाट स्थित डायट परिसर में मंगलवार को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग के तहत विज्ञान और गणित आधारित जिला स्तरीय प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसमें जिले के एक दर्जन से अधिक स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। इस दौरान वहां निरीक्षण को पहुंचे अधिकारियों को बच्चों ने अलग-अलग थीम आधारित विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट दिखाए। इससे पूर्व पीबीएल मेला का विधिवत उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डायट प्राचार्य श्रुति सहित अन्य ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में निर्णायक टीम द्वारा तीन प्रोजेक्ट को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। पहला स्थान कहलगांव मध्य विद्यालय कुलकुलिया सैदपुरा के बच्चों की टीम को, दूसरा स्थान खरीक के यूएमएस मिरजाफरी के बच्चों की टीम को और तीसरा स्थान नाथनगर के मध्य विद्यालय नूरपुर के बच्चों की टीम को प्राप्त हुआ। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार ने पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) के अंतर्गत बनाए गए सभी प्रोजेक्ट की प्रशंसा की। उन्होंने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर इसमें भाग को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में जिलास्तरीय मूल्यांकन समिति की सदस्य डायट की व्याख्याता डा हेमलता कुमारी, जिला समन्वयक नम्रता मिश्रा और इन्वॉल्व लर्निंग साल्यूशसं फाउंडेशन से चंद्र प्रताप वर्मा, छाया द्विवेदी और राहुल डान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।