खेती में पुरुष के साथ महिलाओं की भागीदारी से होगा पूर्ण विकास : डीएम
किसान मेला-सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी का आज होगा समापन सिंदूरी मशरूम का प्रथम तो
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने शुक्रवार को कृषि भवन परिसर में आयोजित तीन दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला-सह-उद्यान, पशु एवं मत्स्य प्रदर्शनी प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेती में पुरुष के साथ महिला किसानों की भागीदारी से न सिर्फ आदमनी बढ़ेगी बल्कि परिवार का संपूर्ण विकास भी होगा। उन्होनें जिला कृषि पदाधिकारी और बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को आपस में समन्वय कर विश्वविद्यालय को ऐसा सम्पूर्ण आहार तैयार करना चाहिए जिसके सेवन से सभी पोषक तत्त्व मिल सकें। सहायक निदेशक उद्यान को सुल्तानगंज क्षेत्र में किसानों को मोटा अनाज, केला, फूल एवं बेलपत्र की पैदावार बढ़ाने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी। वहीं, शुक्रवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन शहर के काफी संख्या में लोग कृषि प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। विशेषज्ञों की टीम ने सबौर की स्वर्ण संध्या भारती के ओएस्टर मशरूम को प्रथम, रामस्वरूप सिंह के काले अमरूद को तीसरे पुरस्कार के रूप में चुने जाने संबंधी टैग लगाया गया। इसी तरह अन्य सब्जियों करैला, लौकी, कोहड़ा, गोभी, गाजर, बैर, पपीता आदि का भी चयन कर लिया गया। इनकी औपचारिक घोषणा शनिवार को होगी। साथ ही विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
उद्घाटन के मौके पर बिहार कृषि विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. आरके सोहाने, शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक अनिल कुमार यादव, उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रभात कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा, जिला मत्स्य अधिकारी कृष्ण कन्हैया मौजूद रहे। इस दौरान आत्मा द्वारा प्रकाशित स्मारिका एवं वार्षिक कैलेंडर का लोकार्पण और बिहार कौशल विकास मिशन अन्तर्गत आरपीएल के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया।
शिक्षाविद् राजीवकांत मिश्रा ने कहा कि किसानों के अथक प्रयास से यहां का कतरनी धान और जदालु आम को जीआई टैग प्राप्त है। इन उत्पादों को निर्यात विदेशों तक हो रहा है। मेला में बैगन, सेम, बैगन एवं टमाटर की मिश्रित प्रजाति (ब्रोमैटो) की प्रशंसा की। प्रभात कुमार सिंह ने मेले में मशरूम उत्पादन के लिए प्रगतिशील किसान शीला कुमारी को मशरूम लेडी के नाम से संबोधित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।