Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDistrict level competition in Olympiad on 18 December

ओलंपियाड में जिलास्तरीय प्रतियोगिता 18 दिसंबर को

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से ओलंपियाड एवं क्विज 2019 आयोजित किया जाएगा। आयोजन जिलास्तर, प्रमण्डलस्तर एवं राज्यस्तर पर कराया जाना निर्धारित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 29 Nov 2019 09:43 PM
share Share

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से ओलंपियाड एवं क्विज 2019 आयोजित किया जाएगा। आयोजन जिलास्तर, प्रमण्डलस्तर एवं राज्यस्तर पर कराया जाना निर्धारित है। जिलास्तरीय प्रतियोगिता 18 दिसंबर, प्रमण्डलस्तरीय ओलंपियाड चार जनवरी और राज्यस्तरीय ओलंपियाड 14 मार्च को अयोजित की जाएगी।

प्रतियोगिता में प्रत्येक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालय से कक्षा 10 तक के प्रति विषय दो-दो छात्र की प्रतिभागिता संबंधित प्राचार्य द्वारा अपने स्तर से 18 दिसंबर से पहले लिखित परीक्षा का अयोजन कर सुनिश्चित की जाएगी। सफल छात्रों की सूची प्रधानाचार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपेंगे। ओलंपियाड परीक्षा में तीन स्तर पर कक्षा 10 के पाठ्यक्रम के अनुरूप गणित, विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में सौ-सौ अंक के अलग-अलग वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे।

प्रतियोगिता में जिलास्तर पर प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपए एवं मेडल, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रुपए एवं मेडल, तृतीय पुरस्कार-15 हजार रुपए एवं मेडल तथा सांत्वना पुरस्कार 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। वहीं राज्य स्तर पर प्रथम को लैपटॉप, 50 हजार रुपए एवं मेडल, द्वितीय को लैपटॉप, 25 हजार एवं मेडल, तृतीय को लैपटॉप, 10 हजार रुपए एवं मेडल, सांत्वना पुरस्कार लैपटॉप तथा मेडल दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें