लखीसराय : आपदा मित्रों का 9 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन
लखीसराय, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन, बिहार प्रदेश के बैनर तले लखीसराय जिले

लखीसराय, एक प्रतिनिधि राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन, बिहार प्रदेश के बैनर तले लखीसराय जिले में सैकड़ों आपदा मित्रों, सखियों एवं सिविल डिफेंस कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन करके मैदान से समाहरणालय तक जुलूस के रूप में निकाला गया, जहां जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष रौशन कुमार और प्रदेश सचिव मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने सरकार से आपदा मित्रों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, नियमित मानदेय की व्यवस्था, बीमा राशि में वृद्धि, स्वास्थ्य एवं सामाजिक सुरक्षा की गारंटी जैसे अहम मुद्दों को उठाया।
प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना था कि 2023 के छठ पर्व के दौरान उनकी प्रतिनियुक्ति से घाटों पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जबकि 2024 में उन्हें ड्यूटी नहीं दी गई और राज्यभर में 72 लोगों की जान गई, जिससे सरकार को 2.88 करोड़ रुपये पीड़ित परिवारों को देना पड़ा। ज्ञापन में प्रमुख मांगों में आपदा मित्रों को न्यूनतम 26910 रुपये मासिक मानदेय, 20 लाख रुपये की बीमा राशि, ईएसआई, पीएफ और रिटायरमेंट की सुविधा, कार्यों का बकाया भुगतान, सुरक्षित शनिवार का समतुल्य वेतन शामिल हैं। साथ ही केंद्र सरकार की एकल योजना के तहत प्रशिक्षित आपदा कर्मियों के समायोजन की भी मांग की गई। इस दौरान रोहित कुमार, मनीष कुमार, राजकुमार, अमन राज, संजय यादव, सागर कुमार समेत दर्जनों युवा मौजूद रहे और राज्य सरकार से जल्द मांगें पूरी करने की अपील की। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ और ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तत्काल कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।