राघोपुर : रेफरल अस्पताल में तीन बच्चों को मिला दिव्यागता प्रमाणपत्र
राघोपुर रेफरल अस्पताल में दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है। शिविर में तीन दिव्यांग बच्चों को यूडीआईडी कार्ड जारी...

राघोपुर, एक संवाददाता। राघोपुर रेफरल अस्पताल परिसर में बुधवार को तीसरे दिन दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन हुआ। अस्पताल प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की पहचान कर उन्हें आवश्यक सरकारी सुविधाओं से जोड़ना है। कहा कि बुधवार को तीन दिव्यांग बच्चों का यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया गया है। बारह दिव्यांग बच्चों के आंख और कान के उपचार को लेकर सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. दीप नारायण राम, डॉ. दीपक कुमार गुप्ता, डॉ. राहुल झा, आशा मैनेजर मोहम्मद शादाब, लिपिक बिनोद राय, राजेश पाण्डेय, प्रशांत झा सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।