स्मार्ट सिटी रोड का काम जल्द शुरू कराने का निर्देश
भागलपुर, वरीय संवाददाता स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में स्मार्ट रोड का निर्माण...
भागलपुर, वरीय संवाददाता
स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में स्मार्ट रोड का निर्माण जल्द शुरू होगा। प्रधान सचिव आनंद किशोर ने प्रभारी नगर आयुक्त सत्येन्द्र वर्मा और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि काम जल्द प्रारंभ कराएं। पीडीएमसी के इंजीनियर ने समीक्षा बैठक के दौरान स्मार्ट रोड का पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिखाया और उन सड़कों की जानकारी दी, जिन सड़कों को स्मार्ट रोड बनाना है। स्मार्ट रोड के लिए टेंडर हो चुका है। समीक्षा बैठक में अन्य योजनाओं की भी जानकारी ली गई। प्रधान सचिव को बताया गया कि नए टाउन हॉल का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। एजेंसी को काम पूरा करने के लिए 15 माह का समय दिया गया है। प्रधान सचिव ने कहा है कि स्मार्ट सिटी की योजनाओं को ससमय शुरू कराएं और काम निर्धारित अवधि में पूरा कराएं, ताकि भागलपुर स्मार्ट सिटी की रैकिंग में सुधार लाया जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।