बिहार एसएससी की परीक्षा देने जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें आयोग के ये दिशा-निर्देश
बिहार एसएससी की परीक्षा आगामी आठ, नौ और 10 दिसंबर को भागलपुर के 30 केंद्रों होगी। इसमें कुल 12574 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए टाउन हॉल में केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट को...
बिहार एसएससी की परीक्षा आगामी आठ, नौ और 10 दिसंबर को भागलपुर के 30 केंद्रों होगी। इसमें कुल 12574 अभ्यर्थी शामिल होंगे। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए टाउन हॉल में केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट को जानकारी दी गयी कि छात्रों का प्रवेश मजिस्ट्रेट के सामने वीडियोग्राफी कराकर किया जायेगा।
अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे। अभ्यर्थी चप्पल पहनकर ही आयेंगे, पेन भी उन्हें अंदर ही दिया जायेगा। छात्र अपने साथ एक एनसीईआरटी का टेक्स्ट बुक लेकर आ सकते हैं। टेक्स्ट बुक पर छात्र का नाम, रोल नंबर अंकित होना चाहिए। गाइडलाइन की कॉपी सारे केंद्राधीक्षक और मजिस्ट्रेट को दी गयी।
इसके अलावा अभ्यर्थी अपने साथ फोटो स्टेट, हैंडराइटिंग पेपर, गाइड, पानी की बोतल अपने साथ नहीं रख सकते हैं। हर सेंटर पर आठ बजे तक प्रश्नपत्र पहुंच जायेगा। दोनों पालियों की परीक्षा में प्रश्नपत्र आधे घंटे पहले ही खुलेगा। प्रश्नपत्र खोलने की प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी करायी जायेगी। स्कूल के मुख्य गेट पर ही छात्रों का बैग या अन्य सामान जमा करा लिया जायेगा। परीक्षा कक्ष छोड़ने से पूर्व अभ्यर्थी परीक्षा पुस्तिका, ओएमआर उत्तर-पत्रक तथा पेन वीक्षकों को अनिवार्य रूप से लौटायेंगे तभी उन्हें केंद्र से बाहर जाने दिया जायेगा।
प्रशिक्षण शिविर में मौके पर नोडल पदाधिकारी राजेश कुमार झा राजा और दीपू कुमार के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान समेत 100 के करीब कर्मी व अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।