Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDirect Train Service to Connect Jhajha with Vande Bharat Express

जमुई : जल्द ही शुरू हो सकता है देवघर-वाराणसी वंदे भारत का ठहराव

झाझा के लोग बाबा-टू-बाबा से जुड़ने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस का लाभ उठाने जा रहे हैं। सांसद अरुण भारती ने रेलमंत्री को पत्र लिखकर झाझा स्टेशन पर वंदे भारत का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : जल्द ही शुरू हो सकता है देवघर-वाराणसी वंदे भारत का ठहराव

झाझा,निज संवाददाता झाझा के लोग बाबा-टू-बाबा से एक बार फिर सीधे कनेक्ट होंगे। तात्पर्य यह कि ओघड़दानी बाबा भोलेनाथ के दो ज्योतिर्लिंगों बाबा बैद्यनाथ एवं काशी विश्वनाथ के बीच चला करने वाली 22499/500 वंदे भारत एक्सप्रेस आने वाले दिनों नें अब झाझा को टाटा बाय-बाय करती हुई नहीं,अपितु झाझा के लोगों को भी सफर हेतु लेकर जाती नजर आ सकती है। यह भरोसा जमुई के लोस सांसद अरुण भारती ने दिया है। झाझा के लोगों व विभिन्न संगठनों द्वारा मेनलाइन रूट होकर गुजरने वाली दोनों वंदे भारत ट्रेनों की झाझा में स्टॉपेज के साथ झाझा स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प करने समेत रेल संबंधी कई अन्य मुद्दों को ले अपने सांसद को ज्ञापन प्रेषित व फिर स्मारित भी किया था। इसी कड़ी में श्री भारती ने बीते 7 जनवरी को रेलमंत्री को पत्र लिखकर झाझा स्टेशन पर 22499/500 देवघर-वाराणसी वंदे भारत का ठहराव स्वीकृत करने का अनुरोध किया था। सांसद ने रेलमंत्री को लिखे पत्र में उक्त मांग के समर्थन में झाझा की कई विशिष्टताओं मसलन,झाझा में रामसर साइट का वैश्विक दर्जा प्राप्त नागी एवं नकटी पक्षी अभ्यारण्यों के होने एवं इस नाते यहां हजारों की संख्या में पर्यटकों के आने जैसी कई सपोर्टिव तथ्यों का भी उल्लेख किया है। सांसद के अनुरोध के जवाब में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीती 28 जनवरी को उन्हें सूचित किया कि इस संबंध में विस्तृत जांच हेतु संबंधित निदेशालय को निर्देशित कर दिया गया है। सांसद के कार्यालय ने सांसद के हवाले से सूचित किया है कि अब बहुत जल्द ही ठहराव की घोषणा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें