Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDigital Transformation at Bhagalpur University UMIS Implementation and Computer Operator Recruitment

टीएमबीयू में शुरू होगी यूएमआईएस की व्यवस्था

भागलपुर विश्वविद्यालय में डिजिटल कामकाज को बढ़ावा देने के लिए यूनीवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके साथ ही, कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी को पूरा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 25 Nov 2024 01:05 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कर्यालय संवाददाता राजभवन द्वारा लगातार विवि का काम काज डिजिटल तरीके से करने को लेकर निर्देशित किया जा रहा है। इसको लेकर टीएमबीयू में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफार्मेशन सिस्टम (यूएमआईएस) की व्यवस्था शुरू होगी। सोमवार को इस कार्य के लिए एजेंसी तय की जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया होगी। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने बताया कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर नई एजेंसी काम शुरू कर देगी, ताकि विवि के विद्यार्थियों को जरूरी कार्य के लिए भटकने की जरूरत ना पड़े।

आउटसोर्सिंग से आएंगे कंप्यूटर ऑपरेटर

टीएमबीयू में कंप्यूटर ऑपरेटरों की कमी पूरी की जाएगी। इसके लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाली प्रक्रिया होगी। विवि प्रशासन इसके लिए विज्ञापन जारी कर आगे की प्रक्रिया करेगा। 4 कंप्यूटर ऑपरेटर की जरूरत नेशनल एकेडमिक डिपोजिटरी के लिए है। साथ ही परीक्षा विभाग ने भी परीक्षा कार्यों के लिए पांच कंप्यूटर ऑपरेटरों की मांग की है। कलसचिव ने कहा कि यह प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें