सप्ताह में पांच दिन चलेगी डिब्रुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
कटिहार | एक संवाददाता सीमांचल के यात्रियों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आई है।...
कटिहार | एक संवाददाता
सीमांचल के यात्रियों के लिए रेलवे खुशखबरी लेकर आई है। डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली के बीच यात्रा करने वाली राजधानी एक्सप्रेस अब सात दिन में पांच दिन चलेगी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि 02503/02504 डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रा के दिन को सप्ताह में पांच दिन करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
समय सूची ठहराव एवं गठन अपरिवर्तित रहंगे। उन्होंने 02503नंबर की डिब्रुगढ़ से नई दिल्ली जाने वाले राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन डिब्रुगढ़ से प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार तथा शनिवार को रात 7.55 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर शाम 3.20 बजे पहुंचकर 3.25 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। वापसी की यात्रा के दौरान नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ आने वाली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार तथा शनिवार को पूर्वा0 11.25 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन सुबह 5.30 बजे डिब्रुगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर सुबह 8.50 बजे पहुंचेगी और सुबह 9 बजे डिब्रुगढ़ के लिए प्रस्थान कर जाएगी। अतिरिक्त सेवाएं डिब्रुगढ़ से 16 फरवरी से तथा नई दिल्ली से 19 फरवरी से आरंभ होगी। अगरतल्ला-हबीबबंज के परिचालन में किया गया संशोधन सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि डिब्रुगढ़-नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी स्पेशल ट्रेन के आवागमन के दिनों में वृद्धि के मद्देनजर 01666 अगरतल्ला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की समय सूची में कुछ स्टेशनों करीमगंज, बदरपुर, न्यू हॉफलांग, चापरमुख, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू बोगाईगांव, न्यू कोचबिहार में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन कटिहार स्टेशन पर दिन में 3.50 पर पहुंचेगी और शाम 4.10 बजे रवाना हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।