Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरdharana organised by BSNL employee for seventh pay

सातवें वेतनमान के लिए बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना

सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित बीएसएनएल कर्मचारियों ने बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले मंगलवार को धरना दिया। धरने में कर्मचारियों ने कहा सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों को सातवें वेतन...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरTue, 20 June 2017 09:17 PM
share Share

सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित बीएसएनएल कर्मचारियों ने बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले मंगलवार को धरना दिया। धरने में कर्मचारियों ने कहा सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ नहीं देना चाहती है। इसलिए समिति बनाकर टालमटोल कर रही है। संगठन के प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को एक जनवरी 2017 को ही सातवें वेतन का लाभ मिल जाना चाहिए था लेकिन सरकार ने इस बीच एक कमेटी बना दी। कमेटी बनाने का उद्देश्य वेतन से मिलने वाली सुविधाओं को नहीं देना है पर बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ऐसा होने नहीं देगी। धरने के बाद भी हमारा आंदोलन चलता रहेगा। 13 जुलाई को भूख हड़ताल और 27 जुलाई को पूर्ण हड़ताल संगठन करेगी। इस मौके पर विनय कुमार, दीपक लाल, मंजर आलम, शहजाद रजा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें