सातवें वेतनमान के लिए बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना
सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित बीएसएनएल कर्मचारियों ने बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले मंगलवार को धरना दिया। धरने में कर्मचारियों ने कहा सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों को सातवें वेतन...
सातवें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलने से आक्रोशित बीएसएनएल कर्मचारियों ने बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के बैनर तले मंगलवार को धरना दिया। धरने में कर्मचारियों ने कहा सरकार बीएसएनएल कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ नहीं देना चाहती है। इसलिए समिति बनाकर टालमटोल कर रही है। संगठन के प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को एक जनवरी 2017 को ही सातवें वेतन का लाभ मिल जाना चाहिए था लेकिन सरकार ने इस बीच एक कमेटी बना दी। कमेटी बनाने का उद्देश्य वेतन से मिलने वाली सुविधाओं को नहीं देना है पर बीएसएनएल कर्मचारी यूनियन ऐसा होने नहीं देगी। धरने के बाद भी हमारा आंदोलन चलता रहेगा। 13 जुलाई को भूख हड़ताल और 27 जुलाई को पूर्ण हड़ताल संगठन करेगी। इस मौके पर विनय कुमार, दीपक लाल, मंजर आलम, शहजाद रजा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।