VIDEO: दुर्गाअष्टमी और महानवमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
महाष्टमी और नवमी का पूजन एक ही दिन हुआ। भागलपुर शहर के करीबन 10 से अधिक पूजा पंडालों में लोगों ने पूजा और आरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रविवार को कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और कन्यापूजन हुए।...
महाष्टमी और नवमी का पूजन एक ही दिन हुआ। भागलपुर शहर के करीबन 10 से अधिक पूजा पंडालों में लोगों ने पूजा और आरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर रविवार को कई जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम और कन्यापूजन हुए।
दुर्गाबाड़ी, दुर्गाचरण प्राथमिक वद्यिालय, तिलकामांझी, खिड़नीघाट, अलीगंज हाट, महमदाबाद चौधरी डीह, मीरजानहाट, मानिकपुर आदि जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है। सुबह 7.24 तक महाअष्टमी का समय था। इस अवसर पर अशोकष्टमी और अन्नपूर्णा पूजा की गई। इसके बाद संधि पूजा आयोजित की गई। इसमें 108-108 कमल फूल, बेल पत्र व अपराजिता के पुष्प से मां का पूजन किया गया। इसके बाद मां को भोग लगाकर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
भागलपुर वासंती पूजा समिति के सांस्कृतिक सचिव तरुण घोष ने बताया कि संध्या में मां की आरती के बाद त्रिलोक प्रियदर्शी की ओर से भजन की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान नीना एस प्रसाद के मार्गदर्शन में बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं दुर्गाबाड़ी में पपेट शो और जादू का प्रदर्शन कोलकाता से आये कलाकारों ने किया। चैती दुर्गा पूजा खिड़नीघाट में नवयुवक संघ कल्याण समिति की ओर से माता की आरती विशोष तौर पर किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्राण मोहन यादव, सचिव संजीत कुमार, मुकेश दूबे, अशोक यादव, निशु छोटू, वष्णिु आदि मौके पर उपस्थित थे। इसके अलावा कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर दंडाधिकारी और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
दुर्गाबाड़ी की प्रतिमा का विसर्जन आज
दुर्गा बाड़ी की प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होगा। वर्सिजन से पहले पारंपरिक तरीके से मां के सामने सिंदूर खेला जायेगा। वहीं दुर्गा चरण प्राथमिक वद्यिालय में भागलपुर वासंती पूजा कमिटी की ओर से मां दुर्गा की प्रतिमा का मंगलवार को विसर्जन होगा।
लोगों ने जमकर लिया मेले का आनंद
नवमी के अवसर पर कई भक्तों ने मां की पूजा-अर्चना के बाद उपवास समाप्त किया। पूजा अर्चना के लोगों ने मेले में चाट-पकौड़ा, गोलगप्पा सहित अन्य व्यंजनों को आनंद लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।