स्टेशन रोड सहित दिलगौरी मोड़ पर लगा जाम
सुल्तानगंज में छठ पर्व के लिए श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करने का सिलसिला तेज हो गया है। पुलिस ने शहर के बाहर वाहनों को रोका, जिससे मुख्य बाजार जाम से बचा। हालांकि, स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों के प्रवेश...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 4 Nov 2024 01:54 AM
Share
सुल्तानगंज। निज संवाददाता छठ पर्व के लिए गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं का अजगैवीनाथ धाम आने का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार को श्रद्धालुओं के वाहनों को शहर के बाहर पुलिस ने रोक दिया। इससे मुख्य चौंक बाजार जाम से अछूता रहा। लेकिन स्टेशन रोड में बड़े वाहनों के प्रवेश कर जाने से जाम लग गया। काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका। इधर थाना चौक पर बाजार में वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। वाहन बायपास रोड, दिलगौरी मोड़ के रास्ते बढ़ाए जाने से इन दोनों रोड पर रह-रहकर जाम लगता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।