सदर अस्पताल में पहला टीका देवाशीष को पड़ा
भागलपुर, वरीय संवाददाता सदर अस्पताल में कोरोना का पहला टीका अस्पताल के डाटा इंट्री...
भागलपुर, वरीय संवाददाता
सदर अस्पताल में कोरोना का पहला टीका अस्पताल के डाटा इंट्री ऑपरेटर देवाशीष कुमार पांडेय को पड़ा। तमाम तैयारियों और औपचारिकता के साथ टीका दिन के 11.29 में पड़ना शुरू हुआ। टीकाकरण के लिए पूरे केन्द्र को सजाया संवारा गया था। यहां पहले दिन 100 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया था। टीकाकरण शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन भी सुनाया गया। इसके लिए टीकाकरण केन्द्र के अंदर टीवी लगायी गई थी तो बाहर स्पीकर रखे गए थे। संबोधन समाप्त होने के बाद सदर अस्पताल के प्रभारी एके मंडल ने टीकाकरण अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। टीका देने के बाद सभी टीका लेने वालों को आधा घंटा बाद तक ऑब्जरवेशन में रखा गया। इसके पहले आधार कार्ड की जांच की गई, थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई और हाथ को सैनिटाइज कराया गया। टीका लेने के बाद देवाशीष ने बताया कि टीका लेने के बाद उन्हें कोई अंतर नहीं पड़ा। सबकुछ सामान्य रहा। उन्हें खुशी है कि इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पहला टीका लेने का अवसर मिला। एएनएम सपना कुमारी ने सभी को टीका दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।