सुपौल: जर्जर सड़क की मरमत करने की मांग
सरायगढ़ के पास एनएच 327 ए से सरायगढ़ रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है। इससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क की लंबाई लगभग एक किलोमीटर है, और इसे कई...
सरायगढ़। निज संवाददाता सरायगढ़ गांव के पास एनएच 327 ए से सरायगढ़ रेलवे जंक्शन जाने वाली सड़क जर्जर बना हुआ है। जिसके कारण राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरायगढ़ जंक्शन जाने वाली सड़क कई वर्षों से जर्जर बना हुआ है। जबकि इस सड़क ट्रेन से यातायात करने वाले यात्रियों एवं स्थानीय लोगों को परिचालन करने में दिक्कत हो रही है। जबकि इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का परिचालन होता है। सरायगढ़ रेलवे स्टेशन से सुपौल, सहरसा, दरभंगा व पटना जोगबनी के लिए ट्रेन खुलती हैं। लेकिन उभड़ खाबड़ व जर्जर होने से रात के अंधेरे में यात्रियों को कठिनाई होती है। जबकि इस सड़क की लंबाई करीब एक किलोमीटर है। लेकिन विभागीय अधिकारियों के उदासीनता के कारण सड़क मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने स्टेशन रोड जाने वाली सड़क को मरम्मत करवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।