सहरसा: ब्रह्म स्थान से नवोदय जानेवाली सड़क जर्जर
कहरा। एन एच 107 पर ब्रह्म स्थान से नवोदय विद्यालय तक जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है, जिससे छात्र-छात्राओं और विद्यालय के कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तीन से चार महीने पहले इस सड़क की...
कहरा। एन एच 107 के किनारे स्थित ब्रह्म स्थान से नवोदय तक जाने बाली सड़क जर्जर होकर रह गया है। यह काफी उपयोगी सड़क है। नवोदय विद्यालय में पढ़ने बाले छात्र - छात्राओं के अविवाभक सहित विद्यालय के सभी कर्मी एकमात्र सड़क होने के कारण इसी रास्ते आते जाते हैं। इस सड़क के किनारे शाति मिशन एकेडमी सहित अन्य निजी विद्यालय है। सड़क जर्जर होने के कारण इस रास्ते आवागमन करने में काफी परेशानी हो रही है। तीन - चार माह पूर्व नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कई शिक्षकों ने भी डीएम से इस सड़क के मरम्मत करवाने का मांग किया था। फिर भी समस्या ज्यों कि त्यों ब्याप्त है। विद्यालय कर्मी सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों ने इस सड़क के अतिशीघ्र मरम्मत करवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।