Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDestruction of 1600 Liters of Illegal Liquor in Nirmali by Administration

सुपौल : 1600 लीटर देसी व विदेशी शराब नष्ट

निर्मली में प्रशासन ने 26 मामलों में जब्त की गई करीब 1600 लीटर शराब का नष्टीकरण किया। यह कार्रवाई दंडाधिकारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई। स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या इस कार्रवाई को देखने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 11 Jan 2025 04:49 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली । एक संवाददाता थाना परिसर में प्रशासन ने 26 अलग-अलग मामलों में जब्त करीब 1600 लीटर देसी और विदेशी शराब का नष्टीकरण किया। यह कार्रवाई दंडाधिकारी सह निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में हुई। जब्त शराब की बोतलों और बियर की केनों को बुलडोजर चलाकर नष्ट किया गया। थाना परिसर में हुई इस कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। प्रशासन ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने और अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया। नष्ट की गई शराब को पहले गिनती कर चिह्नित किया गया, इसके बाद बुलडोजर की मदद से उसे तोड़ा गया। मौके पर निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, पुलिस निरीक्षक वशिष्ठ मुनि राय, उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक विष्णुदेव यादव, थाना के मुंशी दिलीप कुमार मंडल, चौकीदार शेखर मंडल, मनोज पासवान समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें