बेलहर उपचुनाव के लिए बांका पहुंचे डिप्टी सीएम सुशील कुमार, कहा- बिहार में विपक्ष वेंटिलेटर पर- VIDEO
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बांका के बेलहर में उपचुनाव को लेकर रोड शो किया उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए प्रत्याशी लाल धारी यादव को जिताने की अपील की। डिप्टी सीएम मंगलवार को बांका में...
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बांका के बेलहर में उपचुनाव को लेकर रोड शो किया उन्होंने बिहार की जनता से एनडीए प्रत्याशी लाल धारी यादव को जिताने की अपील की। डिप्टी सीएम मंगलवार को बांका में बेलहर उपचुनाव को लेकर पहुंचे थे। इससे पहले प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा बिहार में विपक्ष वेंटिलेटर पर चल रहा है ऐसे तो पूरे देश में विपक्ष वेंटिलेटर पर है लेकिन बिहार में विपक्ष की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया कि आगामी उपचुनाव में बिहार के पांचों विधानसभा सीट लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। कहा कि विपक्ष के नेता इतने संवेदनहीन हो गए हैं कि जब बिहार की जनता के साथ आपदा भी आती है तो विपक्ष के नेता झांकते तक नहीं हैं। बिहार जब चमकी बुखार से जूझ रहा था तो विपक्ष के नेता एक बार भी अस्पताल झांकने नहीं गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार लगातार किसानों के हित में कार्य कर रही है जिन किसानों ने खेती के लिए बिजली का आवेदन दिया है उन्हें 31 दिसंबर तक हर हाल में कनेक्शन प्रदान कर दिया जाएगा। बिहार के किसानों के लिए सोलर पंप से खेती की व्यवस्था की जा रही है ताकि सस्ती और ऊर्जावान खेती हो सके। किसानों के लिए सरकार कई योजनाएं चला रखी है। जितनी भी योजनाएं हैं औरैया एवं गैर रैयत किसानों के लिए है। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार के बजट का पहला अधिकार आपदा पीड़ित का है हाल के दिनों में बिहार में आई बाढ़ एवं सूखा को लेकर सरकार ने आम लोगों के लिए जो कार्य किया है छिपा हुआ नहीं है बिहार की सरकार लगातार जनता के हित में कार्य कर रही है। इस मौके पर बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल भाजपा के जिला अध्यक्ष विकास सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।