Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDense Fog Disrupts Daily Life in Nirmali Poor Visibility and Cold Weather Impact Commuters

सुपौल: निर्मली में छाया रहा घना कोहरा

निर्मली में गुरुवार को घने कोहरे के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। मझारी चौक के पास एनएच 27 पर कोहरा इतना घना था कि वाहन धीमी गति से चल रहे थे और लोग सड़क पार करने में मुश्किल महसूस कर रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 16 Jan 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली, एक संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र गुरुवार को घना कोहरा की चादर में लिपटा रहा। कोहरा एवं ठंढ के कारण लोगों को कंपकंपी छुट गई। सुबह से लेकर शाम तक कोहरा एवं ठंढ का असर देखने को मिला। कोहरा का इतना घना प्रभाव था कि लोगों को काफी नजदीक से भी कुछ नहीं दिख रहा था। प्रखण्ड क्षेत्र के मझारी चौक के समीप एनएच 27 पर कोहरे के कारण लोगो को एनएच पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, लोगो को एनएच पर आती-जाती वाहन दिखाई नही देंने से मझारी सिकरहट्टा मुख्य सड़क पर घण्टो इंतेजार करना पर रहा था। एनएच 27 पर वाहन भी धीरे धीरे चल रहे थे। कुहासा के कारण बसें एवं बड़ी वाहन भी समय से दो घंटे देरी से पहुंच रही थी। कुहासा इस कदर व्याप्त था कि स्कूल कैंपस में भी कुछ नहीं दिख रहा था। सुबह से लेकर शाम तक वही स्थिति बनी रही। मौसम के खराब रहने का असर दैनिक मजूदरों पर भी पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें