Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरDengue Cases Decline in Bhagalpur Chikungunya Patients Increasing

डेंगू के मरीज पांच दिन में हो रहे ठीक, चिकनगुनियां सता रहा लंबे समय तक

भागलपुर में इस साल डेंगू के मामले कम हुए हैं, लेकिन चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। डेंगू के 183 मामले और चिकनगुनिया के 89 मामले सामने आए हैं। चिकनगुनिया के मरीजों को लंबे समय तक जोड़ों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 01:58 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता इस साल लोगों को डेंगू ने कम सताया। लेकिन जिन्हें डेंगू का डंक लगा भी वे चार से पांच दिन में ही ठीक हो गये। हां, इस बार जिन्हें चिकनगुनिया हुआ, उन्हें न केवल लंबे समय तक इलाज कराना पड़ रह है, बल्कि ठीक होने के बाद कई-कई दिनों तक अन्य प्रकार की सेहत संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसका परिणाम ये हो रहा है कि चिकनगुनिया या पोस्ट चिकनगुनिया के मरीजों की भीड़ अस्पताल में बढ़ती ही जा रही है। चिकनगुनिया के मरीजों की हड्डी में रह-रहकर बना हुआ है। जिसके चलते चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) में एक बार फिर से बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि सर्दी बढ़ते ही डेगू के मामले कम हो जाएंगे। लेकिन नवंबर बीतने को है और रात सर्द हो चुकी है, लेकिन डेंगू के मामले जिले में मिल ही रहे है।

डेंगू के 183 तो चिकनगुनिया के अब तक 89 मामले

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल अब तक इस सीजन में डेंगू के 183 मामले मिल चुके हैं। हालांकि इस आंकड़ों में भागलपुर के अलावा पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के दूसरे जिलों के मरीज शामिल हैं। वहीं डेंगू से भागलपुर जिले के एक मरीज की मौत हो चुकी है। वहीं अगर हम चिकनगुनिया की बात करें तो इस अब तक जिले में इसके 89 मामले मिल चुके हैं। मायागंज अस्पताल के मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. ओबेद अली बताते हैं कि चिकनगुनिया के मरीजों में सबसे ज्यादा दिक्कत हाथ-पैरों के साथ-साथ घुटने में दर्द की आ रही है। ये दर्द चिकनगुनिया के मरीजों को इस बार लंबे समय तक सता रहा है। चिकनगुनिया का असर लगातार दो से तीन माह तक बना रहता है। इसके चलते बच्चों को को भी ज्यादा परेशानी हो रही है। जिन्हें विशेष देखभाल की जरूरत है। वहीं अब मायागंज अस्पताल के डेंगू वार्ड में डेंगू के मरीजों की संख्या शून्य रही। इससे अंदाजा लग रहा है कि जैसे ही ठंड बढ़ेगी, डेंगू के लार्वा खत्म हो जाएंगे। जिससे डेंगू के मामले नहीं मिलेंगे।

“डेंगू अब चंद दिनों का मेहमान है, लेकिन एहतियात बरतनी जरूरी है। वहीं चिकनगुनिया के मरीज इन दिनों फिर से मिलने लगे हैं। इसके मरीजों में जोड़ों का दर्द दो से तीन-तीन माह तक बना हुआ है। जिस तरह से मौसम में बदलाव हो रहा है,अगर यहीं रहता है तो एक से दो सप्ताह में जिले में डेंगू पूरी तरह से खत्म हो जाएंगे।”: डॉ. ओबेद अली, एसोसिएट प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग, जेएलएनएमसीएच भागलपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें