नवगछिया से नरपतगंज तक एनएच घोषित करने की मांग
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया से नरपतगंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में परिवर्तित किए जाने की
नवगछिया से नरपतगंज तक राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) में परिवर्तित किए जाने की मांग पर एनएचएआई के परियोजना निदेशक अभिषेक ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बिहार के क्षेत्रीय पदाधिकारी को पत्र लिखकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मुख्यालय स्तर के सक्षम पदाधिकारी को अग्रसारित करने का आग्रह किया है। इस पत्र के साथ ही एनएचएआई के परियोजना निदेशक अभिषेक ने पथ का गूगल संरेखण मानचित्र भी संलग्न किया है। मालूम हो कि ढोलबज्जा के जदयू नेता प्रशांत कुमार कन्हैया ने केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने नवगछिया एनएच-31 से कदवा दियारा, खैरपुर कदवा और ढोलबज्जा पंचायत होकर पूर्णिया जिले के मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाहा, बड़हरा से जानकीनगर होते हुए अररिया जिले के भरगामा से नरपतगंज होकर एनएच-57 तक जाने वाली सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने की मांग की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।