Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDemand to Restore OPD Services at PHC in Nirmali Amid Hospital Transition
पीएचसी में ओपीडी सुविधा बहाल करने की मांग
निर्मली के लोगों ने पीएचसी में ओपीडी सुविधा फिर से शुरू करने की मांग की है। वार्ड पार्षद मनोज राम के अनुसार, अनुमंडल अस्पताल चालू होने से पीएचसी का स्थानांतरण हुआ है, लेकिन ओपीडी को बंद कर दिया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2025 05:23 PM
निर्मली, एक संवाददाता। पीएचसी में लोगों ने ओपीडी सुविधा फिर से बहाल करने की मांग की है। वार्ड पार्षद मनोज राम ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल चालू होने से पीएचसी अनुमंडल अस्पताल में स्थांतरण हो गया, लेकिन स्थानंतरण होने के बावजूद पीएचसी में ओपीडी की सुविधा चालू थी। जिससे लोगों को तत्कालीन इलाज की सुविधा प्राप्त होती थी। कुछ वर्षों से पीएचसी में ओपीडी की सुविधा को बंद कर दिया गया है। इससे लोगों को मामूली इलाज के लिए भी अनुमंडल अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है। पीएचसी में ओपीडी सुविधा होने से नगर के लोगों सुविधा होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।