सहरसा: श्रावणी महोत्सव के लिए सांसद ने मंत्री को लिखा पत्र
सहरसा के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने नवहट्टा नगर पंचायत के शाहीडीह गांव में बाबा राज राजेश्वर स्थान मंदिर में दो दिवसीय श्रावणी महोत्सव आयोजन की मांग की है। यह मंदिर प्राचीन धार्मिक स्थल है जहां...

सहरसा। सांसद दिनेश चंद्र यादव ने नवहट्टा नगर पंचायत के शाहीडीह गांव स्थित बाबा राज राजेश्वर स्थान मंदिर में दो श्रावणी महोत्सव दिवसीय आयोजन की मांग की है। सासंद ने बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को भेजे पत्र में लिखा है कि यह मंदिर सहरसा जिले के प्राचीन धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है।सावन महीने में हर सोमवार को श्रद्धालु मुंगेर घाट से गंगाजल लाकर बाबा का अभिषेक करते हैं। हर साल 108 फीट लंबा कांवर लेकर श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। दूर-दराज से लोग बाबा के दरबार में आकर भंडारा करते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराते हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य लोक संस्कृति, परंपरा और ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देना है।सासंद ने बताया कि इसमें भजन, कीर्तन, लोक नृत्य, चित्रकला प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम होते हैं। युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाती है। सांसद ने कहा कि स्थानीय लोगों से मिलने वाली राशि पर्याप्त नहीं हो पाती है। सासंद ने मंत्री से मांग किया है कि बाबा राज राजेश्वर स्थान महोत्सव को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सांस्कृतिक कैलेंडर में शामिल कर वर्ष 2025 में इस आयोजन के लिए विभाग से राशि निर्गत की जाए।महोत्सव के आयोजन से क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा मिलेगा। जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह, जदयू जिला महासचिव संजीव कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, अरूणेष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह आदि ने सासंद का आभार प्रकट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।