Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDelay in Investigation Committee Formation at Mayaganj Hospital Amid Allegations

आठ दिन बाद जांच कमेटी गठित, रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में नर्स सबिता कुमारी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है। हालांकि, शिकायत के आठ दिन बाद ही समिति का गठन हुआ है, जिससे इसकी रिपोर्ट और कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 3 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता लिखित शिकायत देने के बावजूद मायागंज अस्पताल प्रशासन को जांच कमेटी गठित करने के लिए आठ दिन का समय लग गया। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि ये कमेटी कब रिपोर्ट देगी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी भी कि नहीं। शुक्रवार को मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने नर्स सबिता कुमारी द्वारा अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में तैनात लिपिक पर लगाए गये आरोप की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की। टीम में सर्जरी विभाग के हेड डॉ. सीएम सिन्हा, मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अविलेश कुमार व स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा सिन्हा को रखा गया है। कमेटी का गठन संबंधी आदेश तो जारी कर दिया गया है, लेकिन गठित कमेटी को कबतक रिपोर्ट देनी होगी, इसका उल्लेख नहीं है। गौरतलब हो कि स्टाफ नर्स सबिता कुमारी ने अस्पताल अधीक्षक कार्यालय में तैनात एक लिपिक पर क्वार्टर आवंटन में मनमानी का आरोप लगाया था। आरोप ये भी था कि उसे क्वार्टर नहीं दिया गया, जबकि रिटायर हो चुकी नर्सों को क्वार्टर आवंटन कर दिया गया। आरोप लगाया गया कि लिपिक बकायदा इन नर्सों से डेढ़-डेढ़ हजार रुपये की वसूली भी करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें