बांका : बकाया रूपए मांगने पर मां-बेटे को पीटकर किया जख्मी
अमरपुर के पवई डीह गांव में महिला गीता देवी को उसके रिश्तेदारों ने कर्ज के पैसे मांगने पर पीटकर घायल कर दिया। गीता देवी ने अपने चचेरे भाई के साले से तीन साल पहले 50,000 रुपये उधार लिए थे। जब उसने पैसे...
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई डीह गांव की महिला द्वारा बकाया रूपए मांगने पर रिश्तेदार ने गोपालपुर गांव में पीटकर जख्मी कर दिया। घायल महिला गीता देवी ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व उनके चचेरे भाई के साला गोपालपुर गांव के पवन दास उर्फ पप्पू ने उनसे पचास हजार रुपए कर्ज के रूप में लिया था। इसके बाद वह बाहर चला गया। दो दिन पूर्व उन्हें सूचना मिली कि वह अपने घर आ गया है। तब वह बुधवार को गोपालपुर गांव गईं तथा अपने कर्ज के रूपए वापस मांगे। उन्हें देखते ही पप्पू दास एवं उनके परिजनों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी, उनके पुत्र संजीव कुमार ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो उसे भी पीट कर जख्मी कर दिया। घायल मां-बेटे को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका उपचार किया। उन्होंने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।