बच्चों ने मेयर से पूछा निगम शहर में कौन-कौन सा काम कराता है
लोकल गवर्निंग बॉडी की कार्यप्रणाली की जानकारी लेने पहुंचे थे स्कूल के विद्यार्थी भागलपुर,
भागलपुर, वरीय संवाददाता। शैक्षिक भ्रमण पर पहुंचे डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मेयर डॉ. बसुंधरा लाल से बच्चों ने पूछा कि शहर में कितने वार्ड हैं और शहर के विकास संबंधी नगर निगम कौन कौन से कार्य कराता है। नगर निगम की कार्यप्रणाली संबंधी उत्सुकताओं को शांत करने के साथ मेयर ने बच्चों से भी कुछ सवाल किए। गुरुवार को मेयर ने अपने कार्यालय कक्ष में डीएवी पब्लिक स्कूल के विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों से औपचारिक मुलाकात की। स्कूल प्रशासन की ओर से करीबन 250 बच्चों को 50-50 की संख्या में लोकल गवर्निंग बॉडी के दायित्वों एवं कार्यशैली की जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान मेयर ने बच्चों को बताया कि नगर निगम की ओर से शहर में जलापूर्ति, गली मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट लगाने और खराब होने पर उन्हें ठीक करने, जलजमाव की समस्या होने पर उन्हें दूर करने, स्थायी निदान के लिए नाले-नालियों के निर्माण करने, सड़कों का निर्माण करने, खराब सड़कों की मरम्मत करने समेत शहर के सौंदर्यीकरण संबंधी विभिन्न काम किए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।