Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDatabat in the semi-finals after defeating Dariyapur by four wickets

दरियापुर को चार विकेट से हराकर डाटबाट सेमीफाइनल में 

बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा मैदान पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रुप ए का पहला क्वार्टर फाइनल मैच दरियापुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 5 Feb 2021 11:43 PM
share Share
Follow Us on

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

बिहारीपुर स्थित अक्षय क्रीड़ा मैदान पर चल रहे 23वें विनोद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को ग्रुप ए का पहला क्वार्टर फाइनल मैच दरियापुर बनाम डाटबाट के बीच खेला गया। जिसमें डाटबाट की टीम ने दरियापुर को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले डाटबाट की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। दरियापुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाये। टीम की ओर से राहुल ने 22 गेंद पर 41 रन, सरफराज ने 11 गेंद पर 21 रन और गेंदबाजी में लबरेज ने दो और सरफराज ने एक विकेट लिए। जवाबी में खेलने उतरी डाटबाट की टीम ने 12.3 ओवर में ही छह विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम की ओर से आनंद 17 गेंद पर 31 रन, सचिन ने 12 गेंद पर 19 रन  प्रेम ने 7 गेंद पर 18 रन, दीपक ने चार गेंद पर 16 रन बनाये और नीरज ने तीन विकेट लिया। जबकि शेखर ने 20 गेंद पर 29 रन बनाये व एक विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। अम्पायर की भूमिका में आशीष कुमार व लक्ष्मण कुमार, स्कोरर अमरेन्द्र मंडल, कॉमेंटेटर की भूमिका डा. निरंजन कुमार, छत्रपाल और सुदर्शन ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें