Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDatabase for Sand Thieves in Bhagalpur DM and SP to Monitor Complaints

भागलपुर में बालू चोरों का डाटाबेस बनाएगा खनिज विभाग

भागलपुर में खनिज विभाग बालू चोरों का डाटाबेस बनाएगा। इसमें शिकायतों की ऑनलाइन कुंडली तैयार होगी, जिसे डीएम और पुलिस अधीक्षक निगरानी रख सकेंगे। अवैध बालू कारोबारियों की जानकारी नियमित रूप से आसूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 7 March 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में बालू चोरों का डाटाबेस बनाएगा खनिज विभाग

मुख्यालय को मिल रही शिकायतों की ऑनलाइन कुंडली बनेगी डीएम व पुलिस अधीक्षक भी डाटाबेस पर रख सकेंगे निगरानी

भागलपुर, वरीय संवाददाता। खनिज विभाग भागलपुर में बालू चोरों का डाटाबेस बनाएगा। इसमें विभिन्न स्रोतों से मुख्यालय को मिल रही शिकायतों की ऑनलाइन कुंडली तैयारी होगी। डाटाबेस पर डीएम और पुलिस अधीक्षक भी निगरानी रख सकेंगे। विभाग को अवैध बालू कारोबारियों के नाम-पते आसूचना ब्यूरो (आईबी ब्रांच) नियमित रूप से उपलब्ध करा रहा है। दरअसल, विभाग के पास ईमेल या रजिस्टर्ड डाक से शिकायतें आती रहती हैं। इसे आधार बनाकर विभागीय जांच और सतर्कता के लिए जिलों को पत्र लिखा गया है।

जानकारों ने बताया कि भागलपुर के रास्ते सन्हौला में चोरी-छिपे बगैर बंदोबस्त घाटों से उत्खनित बालू और बांका से गलत तरीके से बालू के परिवहन की शिकायत मुख्यालय तक पहुंचती है। आसूचना ब्यूरो भी बालू परिवहन से लेकर इस धंधे में संलिप्त लोगों के नाम और पते के साथ-साथ अन्य जानकारी विभाग को उपलब्ध करा रहा है। ताकि दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। बताया गया कि डाटाबेस बनने के बाद अवैध बालू के धंधेबाजों की एक क्रिमिनल हिस्ट्री तैयार हो जाएगी। ताकि दूसरी बार पकड़े जाने पर संबंधितों पर विभागीय स्तर से बड़ी कार्रवाई की जा सके। डाटाबेस बनने के बाद एक क्लिक में बालू चोरों की पूरी हिस्ट्री और विभाग को मिली शिकायतों के आधार पर जिला में ही ठोस कार्रवाई की जा सके। खनिज विकास पदाधिकारी केशव कुमार पासवान ने बताया कि डाटाबेस तैयार करने की कवायद शुरू हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।