Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsCyclist Fatally Struck by Unknown Vehicle in Pirpainti Investigation Underway

वाहन की टक्कर से सायकिल सवार की मौत

पीरपैंती में मंगलवार रात कोहरे के बीच एक सायकिल सवार मिथुन पासवान को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 9 Jan 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on

पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। एनएच 80 पर पीरपैंती-शिवनारायणपुर के बीच खानपुर मोड़ के पास स्थित ईंट भट्टे के पास सायकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मंगलवार की देर रात्रि टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घने कोहरे के कारण कुछ राहगीरों ने देखा। उसकी पहचान मालखानपुर निवासी मिथुन पासवान पिता बद्री पासवान के रूप में की गई।

सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उसे रेफरल अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीरपैंती थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो अवर निरीक्षक राहुल कुमार पुलिस बलों के साथ वहां पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ले शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम में भेज दिया। मृतक के पिता ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करा अज्ञात वाहन के धक्के से पुत्र के मौत की प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि वह सब्जी बिक्री कर रात्रि में वापस घर लौट रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें